ताजपुर : प्रखंड के सुविख्यात विद्यालय दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित मोटिवेशनल सेमिनार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी, समस्तीपुर सदर श्री दिलीप कुमार ने स्कूल के स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के अंदर तर्कसंगत सोच का विकास होना चाहिए ।
इसके लिए विद्यार्थी अपने सिलेबस को ध्यान से पढ़ें और डिसकस करें। हर बच्चों का लक्ष्य होना चाहिए और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रत्येक दिन मेहनत करना चाहिए । प्रत्येक दिन मेहनत करने से लक्ष्य की प्राप्ति आसान होती है। बच्चों को तकनीक का प्रयोग लक्ष्य की प्राप्ति के लिए करना। तकनीक से लक्ष्य की प्राप्ति में आसानी होती है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पथ से विचलित करने का काम करती है तो स्टूडेंट्स को इससे बचने की आवश्यकता है। उन्होंने इस तरह के मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्कूल के डायरेक्टर श्री मसूद हसन और मैनेजमेंट की भूरी भूरी प्रशंसा की।
मौके पर त्रिविक्रम फाउंडेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर सह योगा टीचर सुश्री पूनम कुमारी ने कहा कि बच्चों एवं उनके गार्डियन को असफलता से कभी घबराना नहीं चाहिए क्योंकि असफलता ही सफलता कि कुंजी होती है। उन्होंने कहा कि आज कल के बच्चों को मानसिक रूप से सशक्त रहने की ज़रूरत है। ये ज़रूरी नहीं कि जीवन में जो आप चाहते हैं वो हो ही जाए कभी कभी सफलता मिलने में समय लगता है इसके हिम्मत और साहस के साथ धैर्य की भी आवश्यकता है। सभी बच्चे अलग होते हैं सबके अंदर अलग अलग क्षमता होती है। उनके क्षमता को पहचानते हुए उन्हें उसी लाइन में आगे बढ़ाना शिक्षक का काम है।
पीसीआइ, इंडिया के राज्य परियोजना प्रबंधक श्री अशरफ परवेज ने कहा कि हर बच्चे के अंदर एक अदभुत क्षमता होती है। इस अदभुत क्षमता हो पहचानते हुए उन्हें तरीके तराशने कि जरूरत है।
उन्होंने कहा कि
एक पत्थर की भी तकदीर संवर सकती है
शर्त है कि करीने से तराशा जाए ।।
दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर के डायरेक्टर श्री मसूद हसन ने कहा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर और समस्तीपुर का एक लग तरह का स्कूल है यहां बच्चों को भारतीय संस्कृति के साथ शिक्षित किया जाता है। उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाए जाने की कोशिश स्कूल के माध्यम से की जा रही है ताकि यहां के बच्चे जिस क्षेत्र में जाएं देश की सेवा करें और देश का नाम रौशन करें।
मौके पर द एलिट सोसाइटी के सचिव और सामाजिक कार्यकर्ता श्री जितेंद्र कुमार, आशा सेवा संस्थान के फाउंडर सेक्रेटरी श्री अमित कुमार वर्मा, नदीम खान, हाजी खुर्शीद खान, राकेश कुमार समेत स्कूल के स्टूडेंट और गार्डियन मौजूद थे।
Comments